दरबार साहिब में श्रद्धालुओं ने किया श्री झंडे जी का आरोहण

 देहरादून –श्री झण्डे जी आरोहण के बाद श्री झण्डा मेला 2021 हुआ शुरू पंजाब से आई हुई संगत ने


श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में श्री झंडा जी का आरोहण करने के बाद 1 सप्ताह का झंडा जी मेला हुआ शुरू श्रद्धालुओं का हुजूम रहा। सीमित कोविड-19 गाइडलाइन की दृष्टिगत इस बार दरबार साहिब में श्री झंडा जी आरोहण में श्रद्धालुओं की रही कम उपस्थिति क्योंकि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार दरबार साहिब प्रबंधन ने सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने किया श्री झंडा आरोहण।

वही पुलिस ने भी सहारनपुर चौक - गऊघाट तिराहा - दर्शनी गेट -  मोची वाली गली - तालाब के चारों ओर - भण्डारी चौक ( गुरुद्वारे की ओर आने वाले सभी मार्गों ) पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया।और साथ ही श्री झण्डे जी आने वाले श्रद्धालु एंव स्थानीय निवासियों से अपील की किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वाहनों के प्रयोग से बचें, साथ ही कोविड-19 से सम्बन्धित गाईड लाईन / निर्देशों का अक्षरशः पालन करें ।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा