महंगाई, बेरोजगारी,किसान उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

 हरिद्वार – बहादुरपुर जट, हरिद्वार में महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण तथा किसान उत्पीड़न के खिलाफ आयोजित विशाल जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक जुमलेबाज़ दिल्ली में बैठा है तो दूसरा जुमलेबाज़ उत्तराखंड में।


महंगाई से आमजनता त्रस्त हो चुकी है, बेरोजगार युवा परेशान हैं, महिला सुरक्षा में सरकार नाकाम है, व्यापारी व किसान आंदोलनरत हैं लेकिन बीजेपी सरकारों के कानों में जूं भी नही रेंग रही। अच्छे दिनों के जुमले से परेशान लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से पुराने दिनों को वापिस लौटाने की मांग कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  का किसान संगठन द्वारा पगड़ी पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय बहादुरपुर जट के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई जनसभा को पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, मेयर अनीता शर्मा व अन्य द्वारा भी संबोधित किया गया। 


Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत