पुलिस मुस्तैद,चोर अरेस्ट

 देहरादून – कैलाश सैनी पुत्र दयाराम सैनी निवासी नई बस्ती मोथरोवाला ने थाना नेहरू कॉलोनी पर लिखित सूचना दी कि वह किसी कार्य से बाहर गए थे।


किसी अज्ञात चोरों ने उनके घर से टीवी, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया। उ0नि0 मानवेंद्र गुसाई चौकी प्रभारी बाईपास ने विवेचना शुरू करते हुए। मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्ततों विशाल राणा उम्र 19 वर्ष। पुत्र सागर राणा निवासी नई बस्ती मथुरावाला व अंकित भारद्वाज उम्र 19 वर्ष पुत्र गोपाल भारद्वाज निवासी मोथरोवाला को चोरी के सामान सहित पकड़ लिया इनसे एक एलईडी टीवी सोनी कंपनी, एक सिलाई मशीन।एक गैस सिलेंडर मय गैस चूल्हा।एक पेट्रोमैक्स सिलेंडर।बरामद हुुुआ।




Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर