सरकारी खाद्यान्न की धांधली में अभियुक्त गिरफ्तार

 विकासनगर – पूनम रावत सप्लाई इंस्पेक्टर रियल हेड विकासनगर देहरादून द्वारा थाना पर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि  18 तारीख को ट्रक संख्या यूके 07-CC 2193 वाहन चालक सोनू द्वारा चावल के कट्टे विकास नगर से आंतरिक गोदाम नैनबाग के लिए भेजे जा रहे थे।वादिनी को विपणन निरीक्षक मोनिका अरोड़ा द्वारा बताया गया कि ट्रक संख्या यूके 07 सी सी 2193 के चालक द्वारा सरकारी खाद्यान्न के कट्टे बनाकर अन्य टेम्पो में लदवाने का कार्य किया जा रहा हैं।


जिस पर उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पुष्टि करते हुए सरकारी खाद्यान्न का वजन कराया गया तो कुल खाद्यान्न में से 03.17 कुंटल खाद्यान्न कम पाया गया। प्रकरण में वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर वाहन चालक सोनू के विरुद्ध धारा 03/07 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में नामजद अभियुक्त अंकित उम्र 24 वर्ष पुत्र यादराम निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना विकास नगर की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही को घटनास्थल पर रवाना किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू को 19 तारीख़ गिरफ्तार किया गया। सरकारी खाद्यान्न सामग्री की धांधली में मिलीभगत करने वाले एक अन्य अभियुक्त का नाम  प्रकाश में आने पर  21/01/21 को गिरफ्तार किया गया है। इसका लोडर छोटा हाथी  नंबर uk07 सी0ए0 9413 के साथ पकड़ा। 



Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा