प्रतिबंधित नशे की दवाइयों के साथ गिरफ्तार

 देहरादून –जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा, प्रतिबंधित दवाइया आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदेशित किया गया है।


जिसके अनुपालन में  चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।अवैध नशा बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश।अवैध नशा बिक्री वाले स्थानो पर दबिश।नशे के तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।इस अभियान के लिए गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति साजु उम्र 28 वर्ष  पुत्र खुर्शीद निवासी- मस्जिद वाली गली कावली रोड को संदेह होने पर रोक कर चेक किया तो को उसके कब्जे से Alprazolam tablet- 375 अदद और Tramadol Capsule-672 कुल 1047 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई।अभियुक्त साजु के विरुद्ध NDPS अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत