हरियाणा मार्का देशी शराब का तस्कर गिरफ्तार

 कालसी–मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगने  केे लिए  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी  विकासनगर व थानाध्यक्ष कालसी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थ शराब की तस्करी पर रोक लगाने पर प्रभावी काम करते हुए मुखविर तन्त्र को सक्रिय किया गया

जिसके फल स्वरुप शानिवार की रात्री में मुखविर से सूचना प्राप्त होने पर कोटी रोड स्थित APS स्कूल तिराहा के पास से एक लगजरी कार - DL 7CH 1683  SX4 मारुती कार में भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त ने पूछताछ पर  बताया की वह शराब को हरियाणा से सस्ते दामें में खरीदकर चिनियालीसौड उत्तरकाशी में ऊचें दामें पर बेचने के लिए ले जाने की बात स्वीकार की गई। अभियुक्त के पास से 480 बोतल (40 पेटी) अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का जिसकी कीमती करीब एक लाख 50 हजार के करीब होगी। लगजरी कार में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकडे जाने पर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर अभियुक्त पुलम सिह पुत्र कर्ण सिह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पोखरी पो0-नागराजाधार तह0 कण्डी सौड जनपद टिहरी गढवाल के विरुध धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। 




(1) *

(2) वाहन सख्याः



Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा