स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

  ऋषिकेश – अवैध नशा की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान 10.9 (5.5+5.4) ग्राम अवैध अभियुक्त को पकड़ा जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा ऑपरेशन सत्य चलाया जा रहा है।


जिस पर गठित टीमों द्वारा शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान में मनसा देवी तिराहा श्यामपुर ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी संख्या UK14-E-9493 को रोककर चेक किया तो उसके चालक व पीछे बैठे व्यक्ति के पास 10.9 (5.5+5.4) ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।नाम पता अभियक्त राजू पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश निवासी भरत मंदिर स्कूल, गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश,दूसरा मोहित पुत्र रंजीत निवासी गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया।



Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर