पांच करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला गुरुग्राम से गिरफ्तार
देहरादून – पुलिस महानिदेशक के द्वारा भू-माफिया व धोखाधड़ी करने वाले वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में एसआईटी की जांच के बाद मुकदमा वादी अनिल भाटी पुत्र महाराज भाटी निवासी गुड़गांव हरियाणा
हाल नेचर विला लाल तप्पड़ डोईवाला देहरादून की तहरीर पर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर थाना राजपुर स्थित जमीन को अभियुक्त द्वारा अपना बताकर वादी से 12 करोड़ रुपए की दो रजिस्ट्री करवाई गई।और कुल 5 करोड रुपए हड़पे जाने पर वादी की तहरीर पर थाना राजपुर पर मुoअoसंo- 95/19 धारा -420/ 467/ 468/471/ 406 भादवि पंजीकृत किया गया उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त मोहनलाल पुत्र पूरन चंद निवासी गुड़गांव हरियाणा की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर गैर प्रांत दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा में अभियुक्त के मस्कन वह संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा व अभियुक्त द्वारा दिया गया पता छोड़कर कहीं अन्यत्र चला गया। अभियुक्त द्वारा स्वयं व परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर बंद कर दिए और अपना पता बदल बदल कर निवास करने लगा, इस पर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा अपने पर्यवेक्षण में पुनः टीम को ठोस सुराग मिलने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए, जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा गुड़गांव में रहकर अभियुक्त मोहनलाल उम्र 57 वर्ष की ठोस सुराग निकाल कर अभियुक्त को कल 10/12/20 की शाम को लक्ष्मी बाजार, विजय पार्क, गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पूर्व में भी अन्य धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है।
Comments
Post a Comment