भाभी को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने वाला देवर गिरफ्तार

 विकासनगर–  जामतूदास पुत्र केमाडू निवासी अजीतनगर बाबूगढ़ विकासनगर जनपद देहरादून ने थाना पर आकर एक तहरीर देकर बताया कि मैं मूल रूप से ग्राम मंझगांव पोस्ट ऑफिस मिंडाल तहसील चकराता का रहने वाला हूंं। मैैंने 11 मई 09 को अपनी पुत्री सुनीता का विवाह सुंदर पाल पुत्र करण सिंह निवासी शीतल गड़ी पोस्ट झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश के साथ किया था। अब सुनीता का पति सुंदर पाल व देवर बिट्टू उर्फ कुलदीप मारपीट, गाली-गलौज करके उसे तंग और परेशान करते हैं।

तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैंं। और जान से मारने की धमकी देते है वर्तमान में सुनीता अपने मायके ग्राम मंझगांव में रह रही हैं। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर 18 अगस्त 20 को थाना विकासनगर धारा 323, 504, 506 आईपीसी , 3 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा की जा रही हैं।05 सितंबर 20 को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की इस अभियोग में नामजद अभियुक्त बिट्टू उर्फ कुलदीप चकराता में घूम रहा है तथा कहीं निकालने की फिराक में है।  सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।  गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बिट्टू उर्फ कुलदीप को चकराता से गिरफ्तार किया गया हैैं।  

 




Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत