एक लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
देहरादून– सहसपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जानेे को थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किए गये। इसी क्रम में चौकी धर्मावाला क्षेत्र में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गस्त,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन रोकथाम कारोना संक्रमण के दौरान प्रतीतपुर गांव रपटे पर सोमवार को
एक अभियुक्त अल्ताफ पुत्र मतलूब हसन उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर देहरादून से 6 ग्राम,व एहसान पुत्र इस्लाम उम्र 38 वर्ष ग्राम मिर्जापुर पोल गढ़ रोड नई बस्ती थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तरप्रदेश के कब्जे से 07 ग्राम व इस्लाम पुत्र कामिल उम्र 30 वर्ष निवासी हबीबपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त अल्ताफ ने बताया गया कि मैं, एहसान और इसरान से मिर्जापुर से सस्ते दामों में स्मैक मंगवाता हूं, पूर्व में भी एक बार मेरे द्वारा एहसान, इसरान से स्मैक मंगवाई गई थी। जो मैंने महंगे दाम में बेच दी थी। आज फिर मैंने 6 ग्राम स्मैक मंगवाई थी जैसे ही हम तीनो प्रतीतपुर में स्मैक क्रय विक्रय घर रहे थे कि अचानक से आपने हम तीनो को पकड़ लिया। अभियुक्त एहसान व इसरान द्वारा बताया गया कि हम दोनों मोटरसाइकिल से मिर्जापुर से जंगल के रास्ते स्मैक बेचने आते हैं अल्ताफ हमारा ग्राहक है एक बार पहले भी अल्ताफ को हम ने स्मैक बेची थी और आज फिर हमने ही अल्ताफ को 6 ग्राम स्मैक बेची थी, शेष अन्य स्मैक हम बेचने के लिए माजरी जाने वाले थे कि उससे पहले ही पुलिस ने हमको पकड़ लिया सर मिर्जापुर से सस्ते में स्मैक मिल जाती है जिसे हम यहां महंगे दाम में बेचने आते हैं।
Comments
Post a Comment