देहरादून से पैदल ही बिहार के लिए निकल पड़े
देहरादून – देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन समाप्त होने वाला हैं। और चौथे चरण के लॉक डाउन में हम पहुंचने वाले हैं। वहीं तीसरे चरण के शुरुआत में केंद्रीय सरकार ने लॉक डाउन में आम जनता और व्यवसायियों को कुछ छूट दी थी जिसमें सुबह 7:00 बजे से दिन के 4:00 बजे तक लोग अपना व्यवसाय कर सकते थे।
सभी राज्यों ने दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने मजदूर और लोगों को घर वापसी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी थी। ऐसे ही देहरादून में बिहार के मोतिहारी से काम करने के लिए आए 11 लोग भी इस लॉक डाउन की वजह से दून में फंस गए थे। जिन्हें एक ठेकेदार कॉलेज में काम कराने के लिए लाया था और काम समाप्त हो गया था। लेकिन तभी देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन लग गया और यह 11 लोग यही दून में फंस गए थे।इन लोग का ठेकेदार ने दो महीने रहने और खाने की व्यवस्था की अब जबकि सरकार ने लॉक डाउन में कुछ छूट प्रदान की तो ठेकेदार ने लोगों को कहां कि तुम लोग वापस बिहार चले जाओ, तुम्हें यहां से बस या रेलगाड़ी मिल जायेंगी लेकिन जब इन्हें कुछ भी नहीं मिला तो ये लोग इस आश से पैदल निकल पड़े की शायद कोई वाहन इन को मिला जायेंगे लोग आज दून से हरिद्वार जाने के लिए निकले लेकिन किसी ने भी इन्हें रोड से गुजरते समय नही रोका जब ये लोग जोगीवाला चौकी पर पहुंचे और इतने लोगों को देखकर पुलिस वालों ने इन्हें रोक लिया। और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग पैदल ही बिहार के मोतिहारी जोकि लगभग 1200 सौ किलोमीटर के करीब है उसे पैदल ही नाप ने के लिए निकल पड़े। लेकिन जैसे ही ये लोग जोगीवाला चौक के पास पहुँचे तो चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने इन को देखा तो मौजूदा पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने इन्हें एक ओर बैठा कर अपने उच्चाधिकारियों से इन लोगों के बारे में अवगत कराया गया। अब इन लोगों का किया हुआ पता नही ये लोग जोगीवाला पुलिस चौकी पर ही थे।
Comments
Post a Comment