देहरादून से मणिपुर के लिए श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी चली

देहरादून –कोरोना वायरस के  संक्रमण के चलते लॉक डाउन चौथे चरण में पहुँच गया है। क लॉक डाउन में केंद्रीय सरकार ने कई तरह की छूट दी हैं। इसी में आज देहरादून से मणिपुर के लिए श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई जिसमें देहरादून से लगभग साढे 400 छात्र और अन्य लोग अपने प्रदेश के लिए रवाना हुए। एक परिवार ऐसा भी था जो पिछले 56 दिनों से देहरादून में लॉक डाउन की वजह से फंस गया था। 
 और आज उसे अपने घर वापस जाने का मौका मिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ यह परिवार देहरादून घूमने के लिए आया था और इसी बीच कोरोना के चक्कर में लॉक डाउन हो गया था। ऐसे ही कई परिवार और भी मिले जो देहरादून में किसी ना किसी काम से आए हुए थे। ऐसे ही एक छात्र जो कि यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था और वह अपनी डिग्री लेने आया हुआ था। 

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा