धारा 144 का उल्लघंन कर नमाज अदा करते लोगों को मौके पर ही पकड़

 सहसपुर– मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर स्थित ईनाम अली पुत्र तुफैल के घर में 30-40 लोगों द्वारा छिपकर जुम्मे की नमाज अदा की जा रही है। जिससे करोनो वायरस संक्रमण की पूर्ण आशंका है।इस सूचना पर  उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम ड्यूटी में थाना क्षेत्र मे रवाना थे। एक जगह पर ज्यादा भीड़ ना हो इसकी रोकथाम के जिलाधिकारी जनपद देहरादून द्वारा जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागू कर इस प्रकार के जमाव को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है।
मुखबिर की इस सूचना पर उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के ईनाम अली के घर पर पहुँचे तो वहां पर लगभग 30-40 लोग आंगन में एक साथ सामाजिक दूरी व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन कर नमाज अदा की जा रही थी। जो पुलिस को देखकर तितर-बितर होकर भागने लगे। जिनमें से 05 लोगों को आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा अन्य लगभग 30-35 लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। पकड़े गये लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। 05 पकड़े व फरार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। फरार लोगों की तलाश व शिनाख्त की जा रही है। गिरफ्तार किये गये पांच लोग के नाम इस प्रकार है ईनाम अली पुत्र तुफैल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष,मौ0 एहसान पुत्र तुफैल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष, मौ0 अमजद पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष, अमीर खान पुत्र मुस्ताक अली निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष, मौ0 नसीम पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष,वही फरार हुऐ नौ अभियुक्त के नाम इस प्रकार से है सद्दाम पुत्र मौ0 तुफैल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सहसपुर, बुरहान पुत्र जहूर निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर,जुनैद पुत्र मुमताज निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सहसपुर,नबाब अली पुत्र हनीफ निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सहसपुर,समून पुत्र मंजूर हसन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर,मौसीन पुत्र जफर अली निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सहसपुर, मौ0 रफीक पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सहसपुर, सफीक पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सहसपुर, जुल्फकार पुत्र यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून के हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बसंत विहार नहर में महिला व पुरूष के शव मिलने की घटना का हुआ खुलासा

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

कर्णप्रयाग के पास स्विफ्ट डीजायर कार खाई में गिरी एक की मौत दो घायल