नौ लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद, मौके से तस्कर फरार

ऋषिकेश– उत्तराखंड सरकार ने जहां शराब पर 20% टैक्स घटाया है किंतु शराब की तस्करी भी लगातार बदस्तूर जारी हैं।  कोतवाली ऋषिकेश ने कल शाम मुखबिर की सूचना पर लक्कड़ घाट श्यामपुर ऋषिकेश में ध्यान मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान व छोटा हाथी UK07-CC -1340 में छत्तीसगढ़ मारका शराब की तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध 130 पेटी अंग्रेजी शराब मारका पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की (छत्तीसगढ़) बरामद हुई।
पकड़ी गई अवैध 130 पेटी अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग- ₹ 9,36,000/- (नौ लाख, छत्तीस हजार) रुपये हैं। मौके से शराब तस्कर गुरुचरण व उसका पुत्र प्रदीप फरार हो गया है।उपरोक्त अवैध 130 पेटी अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल व्हिस्की के विषय में आस-पड़ोस से जानकारी की गई तो मौके पर उपस्थित ईश्वर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल व नीरज पुत्र  रमेश निवासी लक्कड़ घाट ऋषिकेश के द्वारा बताया गया कि उक्त निर्माणाधीन मकान गुरुचरण उर्फ मुन्ना का है।अभियुक्त गुरुचरण उर्फ मुन्ना कोतवाली ऋषिकेश का दुराचारी भी है। व पूर्व में कई बार शराब एवं चरस तस्करी में जेल जा चुका है।
अभियुक्त गुरु चरण के विरुद्ध कुल 38 मुकदमे पंजीकृत हैं।
जिनमें 36 मुकदमे कोतवाली ऋषिकेश, 01 मुकदमा थाना मुनी की रेती व 01 थाना रायवाला में पंजीकृत है। जिनमें 15 मुकदमे आबकारी अधिनियम, 14 मुकदमे एनडीपीएस अधिनियम, 07 मुकदमे गुंडा/गैंगस्टर अधिनियम, 02 मुकदमे आर्म एक्ट, के है।*अभियुक्त गुरु चरण कोतवाली ऋषिकेश का दुराचारी है तथा पूर्व में कई बार शराब एवं चरस तस्करी में जेल जा चुका है।फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।शराब तस्करी में प्रयुक्त छोटा हाथी को एम.वी.एक्ट की धारा में सीज किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत