सवेरा कला संग्रहालय का उद्घाटन

 ऋषिकेश –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिवपुरी व्यासी में  सवेरा कला संग्रहालय का उद्घाटन किया।उत्तराखंड को एक और नया तोहफा मिला, संग्रहालय जीवन की नई सांसों में देखने को मिलेगा संग्रहालय संस्कृति की रक्षा का स्रोत हैं।
 कला की सवेरा नींव जो ऐतिहासिक स्मारकों का प्रचार और संरक्षण कर रही हैं।ने पापथली को नया तोहफा दिया हैं।
 राजीव सवारा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने इस संग्रहालय को पवित्र माँ गंगा को समर्पित किया।सवेरा कला फाउंडेशन भारतीय कलाकृतियों को संरक्षित करने के लिए काम करता है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर