झंडा आरोहण के दौरान दंड टूटा,आठ लोगों को चोटें आई

देहरादून– श्री गुरु रामराय दरबार साहिब में ऐतिहासिक श्री झंडा जी मेला के दौरान 13 मार्च 20 शुक्रवार को नये झंडा निशान के परंपरागत रीति रिवाज से आरोहण के दौरान श्री झंडा जी का दंड टूटा कर नीचे खड़े श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया। इस हादसे में लगभग आठ लोगों को चोटें आई जिन्हें मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा तत्काल 108 के माध्यम से महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी।   उक्त घटना के परिणामस्वरूप उपस्थित भीड़ में अफरा- तफरी का माहौल तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी,  लेकिन मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर स्वेता चौबे के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, मेला प्रभारी झंडामेला, व अन्य के द्वारा पुलिस बल के साथ अत्यन्त सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को अत्यंत कुशलता के साथ नियंत्रित करते हुए मेला परिसर से सभी श्रद्धालुओं को सहारनपुर चौक की ओर भेजते हुए परिसर को तत्काल खाली कराया गया तथा एक बड़ी अनहोनी की संभावना को अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए समाप्त किया गया। मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया