छः वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर, किया परिवार के सुपुर्द

 ऋषिकेश–उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत के ग्राम मोहल्ला- हबीबगंज, थाना पूरनपुर से 15 लोगों का एक दल ऋषिकेश घूमने आया था। शाम को कमलेश (पिता) अंजू (माता) ने चौकी त्रिवेणी घाट पर आकर सूचना दी कि मेरा बच्चा जिसका नाम शौर्य व जिसकी उम्र 6 साल हैं। हम से बिछड़ गया है।
इस सूचना पर तत्काल त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला द्वारा उक्त बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया व कोतवाली ऋषिकेश के पुलिस ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए, अपने कर्मचारियों के साथ बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी।
काफी देर खोजबीन करने के बाद छः(6) वर्षीय बच्चे शौर्य को घाट रोड से बरामद किया गया।तत्पश्चात उक्त बालक शौर्य को उसके माता-पिता व परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।




Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत