ई- रिक्शा चालक छेड़छाड़ के आरोपी में गिरफ्तार

 देहरादून–लडकी के द्वारा क्लेमेंटाउन थाने में तहरीर दी कि  सोमवार की शाम समय करीब 4:45 बजे वह जिम जा रही थी तो टर्नर रोड पर एक ई- रिक्शा चालक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई और तेजी से भाग गया।  इसके पश्चात जब वह जिम से वापस पैदल- पैदल आ रही थी तो फिर उसी ई- रिक्सा चालक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई और उसे  खींचने का प्रयास किया गया तो वादिनी द्वारा शोर मचाने पर वह भाग गया।
  लड़की के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन में मु. अ. सं. 3/20 धारा 354/354 (घ) भा.द.वि पंजीकृत की गई। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए  पुलिस टीम का गठन किया गया।  गठित पुलिस टीम द्वारा 15 जनवरी 20 को अभियुक्त सुमित पुत्र बलजोर निवासी ओगल भट्टा, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून को टर्नर रोड ,लेन न0 11 , से ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया।


Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर