पूर्व प्रान्त सह संघचालक रोशनलाल आकस्मिक निधन

देहरादून--संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं  पूर्व प्रान्त सह संघचालक रोशन लाल  का आज प्रातः स्वर्गवास हो गया है।अन्तिम यात्रा कल  24 तारीख़ को उनके निवास स्थान  साईं लोक से प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ होकर प्रातः 9.15 बजे संघ प्रान्त कार्यालय 15- तिलक मार्ग पर स्वयंसेवकों के अन्तिम दर्शनार्थ पहुँचेगी उसके पश्चात् प्रातः 10.00 बजे उनके प्रेम नगर निवास पर अन्तिम दर्शनार्थ पहुँचेगी, उसके पश्चात  प्रातः 11.00 बजे प्रेम नगर शमशान स्थल पर अन्तिम संस्कार किया जायेगा।
संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं  पूर्व प्रान्त सह संघ चालक स्व रोशन लाल  ने संघ को विस्तार देने के लिए बाल्यकाल से वर्तमान तक अपना अमूल्य समय लगाकर अनेक कठिनाइयों को सहन करते हुए गति प्रदान की है l जिन्होंने कभी भी संघ का कार्य करने से किनारा नहीं किया lउनके विषय में एक वृत्तांत  है सभी कार्यकर्ताओं के मना करने के पश्चात भी उन्होंने अपनी पत्नि के देहांत होने पर पहले संघ की गुरु दक्षिणा कार्यक्रम व प्रार्थना करने के पश्चात वे अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए गएl 

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर