केदारनाथ में लगा एटीएम

देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ में एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा एटीएम की स्थापना को तीर्थयात्रियों के हित में बताया है। उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में  केदारनाथ में एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा स्थापित किये एटीएम का शुभारम्भ करते हुए इसे केदारनाथ के लिये बैंकिंग क्षेत्र की नई शुरूआत भी बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निमाण के बाद इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के बाद वहां अब तक लगभग 08 लाख श्रद्धालु दर्शनार्थ आ चुके हैं। केदारनाथ अब नये स्वरूप में देश व दुनिया के श्रद्धालुओं का आस्था का केन्द्र बन चुका है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा का लाभ देना एच.डी.एफ.सी की सराहनीय पहल है।इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आदित्य पुरी सीएफओ शशिधर जगदीशन आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर