95 ग्राम अवैध चरस के साथ शातिर गिरफ्तार

देहरादून – देहरादून जनपद मे अवैध नशे के विरुद्द चलाए जा रहे अभियान जिसमें अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड एंव सड़क दुघर्टनाओ की रोकथाम के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम मैं थाना सहसपुर द्वारा क्षेत्र मे अलग-अलग पुलिस टीमे बना कर वाहनों की चैकिंग के लिए अलग-अलग चयनित स्थानों पर रवाना की गयी थी।
        गठित पुलिस टीम द्वारा बरसाती नाला सभावाला के पास से एक अभियुक्त दिनेश पुत्र शिव कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी बुग्गावाला उर्फ़ नौकरा ग्राउंड जनपद हरिद्वार  हाल निवासी  लेहमन हॉस्पिटल  विकास नगर रोड देहरादून95 ग्राम अवैध चरस  के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया हैं।अभियुक्त से पूछताछ बताया कि सस्ते दाम पर यह चरस खरीद कर मैं सेलाकुई स्थित स्कूली छात्रो व मजदूरों को ऊंचे दाम पर बेचता है जिससे अपना खर्चा भी निकल जाता है।





Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर