समान मुआवजा ना मिलने को लेकर ग्रामीणों का धरना

नई टिहरी –टिहरी के चम्बा मेंं आल वेदर रोड निर्माण पर एक समान प्रतिकर दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा । दूसरे दिन धरनास्थल पर प्रसाशन की और से पहुचे नायाब तहसीलदार मदवानन्द उनियाल ने ग्रामीणों से वार्ता की लेकिन ग्रामीणों से वार्ता  बेनतीजा रही । ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर सकरात्मक कार्यवाही नही की जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।शानिवार को चबा के नजदीकी दिखोल गांव में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा ।
दूसरे दिन धरनास्थल पर ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंंचे नायाब तासिलधर ने ग्रामीणों से वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही उन्होंने कहा कि यह उनके स्तर का मामला नही है उच्च अधिकारी ही इसका समाधान कर सकते है ग्रामीणों की समस्या को प्रसाशन के उच्च अदिकरियोंं के पास रखा जायेगा । इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के लिखित आश्वाशन के बाद ही ग्रामीण धरना समाप्त करगें उन्होंने कहा कि मांगों पर तुरंत कार्यवाही नही की जाती तो आंदोलन को उग्रह किया जायेगा। इस मौके उत्तम रावत दीपक रावत धर्मियांन रावत  ज्ञान सिंह रावत कमल रावत रणवीर रावत विजेंदर रावत दयाल सिंह रावत बचन रावत प्यारा देवी सीता देवी मीरा देवी रेखा देवी गुड्डी देवी जल्मा देवी शोला देवी आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा