निष्पक्ष चुनाव के लिए हैं तैयार हम पुलिस

देहरादून-अनिलके0रतूड़ी,पुलिसमहानिदेशकउत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियो के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माघ्यम से प्रदेश में होने वाले नगर पालिका चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली।रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया जिससे कोई अप्रत्य़क्ष घटना न घट सके साथ ही उन्होने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रुप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया।अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने बताया कि राज्य में होने वाले नगरपालिका चुनावों को शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु 10000 नागिरक पुलिस, 20 कम्पनी पीएसी, 4000 होमगार्ड, 2000 पीआरडी नियुक्त किये गये है साथ ही जनपदों में शरारती तत्वों पर 107/116 एवं 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। उपरोक्त समीक्षा बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा-निदेश दिये गयेः-1-जनपद में नियुक्त पुलिस बल का पदवार परीक्षण व अधिकतम पुलिस बल का निर्वाचन ड्यूटी में उपयोग।

2- वरिष्ठ / पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण व प्रत्येक मतदान केन्द्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी की अभिलेखीयकरण।3-निरोधात्मक कार्यवाही का प्रतिदिन विवरण।
4-फ्लाईंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीमः- फ्लाईंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम को क्रियाशील किया जाना, अन्तर्राज्जीय बैरियरों पर चैकिंग।
5-अवैध शस्त्रों, शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना।
6- पुलिस बलों के रहने हेतु उपयुक्त स्थान चयन एवं उसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करना। बैठक में राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, वी विनय कुमार, अपरपुलिसमहानिदेशक,अभिसूचना/सुरक्षा,दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार, ए पी अनशुमन,पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी,जी एस मर्तोलिया,पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, आदि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा