पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की अंतिम यात्रा
नई दिल्ली- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली स्थित भाजपा के पार्टी मुख्यालय में अटल जी को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष बृहस्पतिवार को सुबह से ही एम्स दिल्ली में पहुँचकर लगातार अटल जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे थे ।शाम को एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर अटल जी के निधन की जानकारी मिलने के बाद अग्रवाल ने अटल जी के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली स्थित भाजपा के पार्टी मुख्यालय में अटल जी को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष बृहस्पतिवार को सुबह से ही एम्स दिल्ली में पहुँचकर लगातार अटल जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे थे ।शाम को एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर अटल जी के निधन की जानकारी मिलने के बाद अग्रवाल ने अटल जी के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपने आपको धन्य मानता हूँ कि अंतिम क्षणों में ऐसे दिव्य पुरुष के अंतिम दर्शन करने का मौक़ा मिला। उन्होने कहा कि आज मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. भारत के सबसे बड़े राजनेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी को हमने खो दिया है।इस अवसर पर केंद्रीय नेतृत्व एवं सभी राज्यों के उच्च स्तरीय मंत्रियों के साथ के साथ विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे।साथ ही उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ,सांसद भगत सिंह कोश्यारी,सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ,कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सतपाल महाराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment