श्री नीलकन्ठेस्वर महादेव में शिवमहापुराण हुआ सम्पन्न

टिहरी -श्री नीलकन्ठेस्वर महादेव में विगत ग्यारह दिनों से जाखणीधार के कई ग्राम सभाओं  द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित  शिवमहापुराण सम्पन्न हुआ ,हजारो की संख्या मॆ जनसमूह ने आज अंतिम दिवस पर कथा श्रवण कर पुण्य कमाया ,व्यास पीठ रामदास  ने कहा कि हमे समाज मॆ सौहार्द बनाये रखना होगा ,यहाँ जो भी आया है ,वो सच्चे मन से
अगर भगवान की अराधना करता है तो उनकी मनोकामनाएं फलीभूत होती है ,इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम गँगा यमुना की धरती के लोग है जो 60 करोड़ लोगो को पानी देती है ,ओर हम इस इलाके को पानी नहीँ दे पा रहे है मैने कोशीयार पम्पिँग योजना को स्वीकृत किया था ,लेकिन उसके बाद के लोगों
ने उसे सही ढंग से गंतव्य तक नहीँ पहुँचाया ,इस मौके पर शान्ति प्रसाद भट्ट ,सूरज राणा ,नरेंद्भर चंद रमौला भगवती रतूडी ,साबसिंह राजेंद्र डोभाल ,दर्शनीरावत,ममता उनियाल , शकुन्तला नेगी ,सहित ग्राम नवाकोट ,कुम्हारधार ,छेटी ,पिपोला  ,शक के प्रतिनिधियों सहित अमोला परिवार ने उत्साह से इस देवकार्य को सफल किया

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर