देव-भूमि बनी योग की भूमि

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति मे एफ आर आई देहरादून मे सामूहिक योग प्रदर्शन के शानदार व सफल आयोजन के लिए  प्रदेशवासियों के साथ ही सभी प्रतिभागियों व इससे जुड़ी सभी संस्थाओं व विभागों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि इस आयोजन से
देहरादून व उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय फलक पर आने का मौका मिला  है। योग कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। न केवल एफ आर आई में लक्ष्य के अनुरूप लोग आए बल्कि पूरे प्रदेश मे जगह जगह पर यहां तक कि घरों मे भी लोगों ने योग किया। योग कार्यक्रम मे प्रतिभागियों ने जिस अनुशासन व लगन का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है। आज के दिन देवभूमि से दुनियाभर में योग के
माध्यम से शांति व सामंजस्य का महत्वपूर्ण संदेश गया है।  मुख्यमंत्री ने आयुष मंत्रालय, प्रदेश के आयुष, सूचना, पुलिस, लोनिवि, स्वास्थ्य, जिला प्रशासन सहित अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एफ आर आई के अधिकारियों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे भी इसी तरह के उत्साह, एकजुटता से हमें  जनाकांक्षाओं के अनुसार उत्तराखंड को उन्नति के शिखर पर ले जाना है।

Comments

Popular posts from this blog

बसंत विहार नहर में महिला व पुरूष के शव मिलने की घटना का हुआ खुलासा

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

कर्णप्रयाग के पास स्विफ्ट डीजायर कार खाई में गिरी एक की मौत दो घायल