पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने अपना विरोध ......

देहरादून- पुलिस के द्वारा पत्रकारों के वाहनों पर लगे सि्टकर्स  हटाये जाने के विरोध में आज पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने  अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से भेंट की और उन्हें अवगत कराया कि उत्तराखंड में पुलिस और सिटी पुलिस द्वारा पत्रकारों के वाहनों पर लगे प्रेस के स्टीकर को निकाल कर चालान कर रही हैं इसी मामले को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने अपना विरोध दर्ज किया हैं, वही ADG ने यातायात निदेशालय को निर्देशित किया कि पत्रकारों के
वाहनों पर लगे सि्टकर्स पुलिस द्वारा नहीं हटाये जाए यदि किसी ने प्रेस सिटकर्स गलत लगाया है तो उस पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में ब्रह्मदत्त शर्मा, अनुपम त्रिवेदी, अनूप गैरोला,पवन नेगी, प्रियांशु, किशोर अरोड़ा, अधीर यादव,गौरव वासुदेव,विक्रम श्रीवास्तव किरन कांत शर्मा  परमजीत सिंह लाम्बा, अवनीश पाल,मंगेश कुमार, अनिल रावत, वीरेंद्र सिंह नेगी, राकेश रावत, गणेश रयाल आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर