जंगल की आग से गांव खाक

उत्तरकाशी -विकास खण्ड मोरी के जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे रात में फैलते हुए गांव की तरफ बढ़ी जिससे सोणी गाँव में लगी भीषण आग की चपेट में गांव आ गया, मोरी सोणी गाँव में कई  लकड़ी के मकान जल कर राख हो गये लगभग करीब 46 परिवार प्रभावित हुऐ पूरा गावँ हुआ जलकर राख।सूचना के मुताविक बताया जा रहा हैं
की मवेशियों  की भी हुई है हानि।374 बकरी,गाय,84, बैल-44,खच्चर,13, घोड़े,4 पशुओं की मौत।उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा आशीष चौहान आग के चपेट में आये सौवनी गांव के जायजा लेने लिए पहुँचे। साथ में पशुपालन विभाग, कृषि, पूर्ति, पेयजल आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी हैं। जबकि स्थानीय क्षेत्र में तैनात अधिकारी, कर्मचारी राहत एवं बचाव दल के साथ राहत कार्य में जुटे !

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत