राज्यपाल ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त पंकज सेमवाल को सम्मानित किया

 देहरादून - राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त पंकज सेमवाल को सम्मानित किया। पंकज की माताजी व अध्यापक को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि टिहरी गढ़वाल के पंकज सेमवाल ने 10 जुलाई 2016 की रात गुलदार के हमले से अपनी माताजी को बचाया था।
उनके इस अदम्य साहस के लिए इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर पंकज को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया। राज्यपाल ने पंकज व उनकी माताजी को बधाई दी। उन्होंने मास्टर पंकज से उनकी पढ़ाई व कैरियर की प्लानिंग के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने पंकज को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद के महासचिव  बाल कृष्ण डोभाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर