लाभार्थियों को चिकित्सा सहायता वितरित

देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकेश ढालवाला में हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में उपस्थित 46 लाभार्थियों को 2 लाख 20 हजार रूपये का चैक चिकित्सा सहायता के रूप में वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन उत्तराखण्ड में स्वयं सहायता समूह के रूप में अग्रणीय भूमिका का योगदान दे रही है। स्वयं सहायता समूह का कार्य धरातल पर कार्य करना होता है। लेकिन इसमें ईमानदारी से कार्य करने वाली संस्था
 ही सफल रहती है। हंस फाउंडेशन की सफलता इस बात में निहित है कि वह अपनी पहुच वास्तविक लाभार्थी और जरूरत मंदों तक बनायी है। हंस फाउण्डेशन स्कूलों में मध्यान भोजन को एक नया आयाम दिया है। अक्षय पात्र द्वारा बनाये जाने वाले भोजन के लिए किचन की उपलब्धता हंस फाउण्डेशन के माध्यम से स्थापित की जायेगी। हंस फाउण्डेशन में सीएसआर के रूप में सरकार का बोझ हल्का किया है।  उन्होंने हंस फाउण्डेशन को समाज में अन्य क्षेत्रों में भी अपने योगदान देने की अपेक्षा की है। इस योगदान को अन्य संस्था प्रेरणा के रूप में लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर