मसूरी डायवर्जन पर सौदर्यरीकरण का लोकार्पण

देहरादून--उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास ऐजेंसी, एडीबीए सहायतित योजना के अन्तर्गत राजपुर काॅरिडोर में 17.45 करोड़ रूपये परियोजना लागत की वर्षा जल संचयन, एकीकृत सौदर्यरीकरण का लोकार्पण शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया। इस अवसर पर विधायक खजानदास व गणेश जोशी उपस्थित थे। इस परियोजना में मार्निंग वाक, पार्क सीन, खुला वातावरण, सुन्दर दृष्य
को विशेष ध्यान में रखा गया है। यहाँ पत्थर टाइल्स इत्यादि के कार्य किये गये हैं। पर्यावरण की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया है। दिलाराम चौक से आगे मसूरी डायवर्जन पर किया गया कार्य पर्यटकों को आकर्षित करेगा। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास नितेश झाॅ, कार्यक्रम निदेशक यु यु ए डी ए चन्द्रेश यादव इत्यादि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत