देश की आजादी के बाद बिजली से रोशन होगा रतगांव

देहरादून - केंद्र में कितनी सरकारें बनी वही  उत्तर प्रदेश में भी  रहा  उसके बाद उत्तराखंड अलग प्रदेश भी बना सात से आठ मुख्यमंत्री भी बने लेकिन किसी ने भी इस गांव की तरफ नहीं देखा ग्रामवासी बिजली की आस में रहे लेकिन इन 70 सालों से विद्युत की बाट जोहता एक गांव के कितने ही लोग काल के ग्रस्त हो गए हो बिजली के इंतजार में सत्तर साल गुजर गए अब जाकर लोगों को एक उम्मीद की आस जागी है चमोली जिले के विकासखंड थराली के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र रतगांव देश की आजादी के सात दशक बाद बिजली से रोशन होगा। यह संभव हो पा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के  आफिशियल ‘मोबाइल एप्पपर दर्ज शिकायत से। मोबाइल एप्प पर दर्ज शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने त्वरित कार्यवाही करतेहुए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया है।

सीएम कार्यालय को यूपीसीएल अधिकारियों ने बताया है कि  इस कार्य को करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैनिविदा खोलने के उपरांत 28 फरवरी तक विद्युतीकरण का कार्य आवंटित कर दिया जाएगा उपरोक्त गांव में आगामी जून तक बिजली पहुंचा दी जायेगी। यूपीसीएल गांव को केंद्र पोषित दीन दयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजनाके जरिए बिजली से रोशन करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।दरअसलक्षेत्र के निवासी प्रदीप सिंह फरस्वाण ने बीती सात फरवरी  को मुख्यमंत्री के मोबाइल एप्प पर रतगांव की जनसमस्याओं के संबंध में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में कहा गया था कि आजादी के इतने साल बाद भी विकासखंड थराली के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र रतगांव में रह रहे चार सौ से अधिक परिवार आज भी बिजली की रोशनी से वंचित हैं।राज्य गठन से पहले व बाद में गांव को विद्युतीकरण को लेकर शासन प्रशासन से लगातार मांग की जाती रही है। इतनी ब़ड़ी आबादी वाले इस गांव में अब तक बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। सीएम मोबाइल एप्प पर दर्ज क्षेत्र के निवासी प्रदीप की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएम कार्यालय ने  त्वरितकार्यवाही की है। यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि रतगांव में प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द बिजली पहुंचाई जाए। इस पर शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री कार्यालय का आभार जताया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत