एन एच एम संविदा कर्मचारी संगठन का पुनर्गठन

देहरादून -अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुई राष्टीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय बैठक में राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर दिया गया। जिसमें सुनील भण्डारी को प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु तथा हरि सिंह रावत को प्रदेश महासचिव पद हेतु सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। अर्चना उनियाल को गढ़वाल मंडल से उपाध्यक्ष पद पर, वेद प्रकाश रतूड़ी को कोषाध्यक्ष पद पर तथा पूजन नेगी को गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया। संगठन की अगली बैठक में राज्य कार्यकारिणी का विस्तार कर अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन किया जाएगा। संगठन की बैठक में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आए जनपद स्तरीय पदाधिकारियों तथा सक्रिय सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में यह तय किया गया कि एन0एच0एम0 कर्मियों की मांगों को शासन और सरकार तक पहुंचाने के लिए अस्थायी तौर पर राज्य
कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाए तथा निकट भविष्य में राज्य भर के एन.एच.एम. कर्मियों को एकत्रित कर विधिवत चुनाव करवाए जाएं। बैठक में कर्मचारियों द्वारा मानदेय, समान कार्य समान वेतन, एच0आर0 पाॅलिसी, मातृत्व अवकाश, वेतन विसंगति, कार्यवितरण में असमानता, हेल्थ इंश्योरेंस, ई0पी0एफ0 संबंधी समस्याएं रखीं गई। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुनील भण्डारी ने कहा कि एन0एच0एम0 कर्मियों की मांगों पर तत्काल प्रभाव से विचार करके उन्हें शासन और सरकार के समक्ष रखा जाएगा तथा कर्मचारी हित में सरकार से आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मांग की जाएगी। प्रदेश महासचिव हर सिंह रावत ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर मानदेय मिलने में हो रही अनावश्यक देरी को खत्म करने हेतु संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी तथा पिछले आंदोलन में लंबित 19 दिन के मानदेय को निर्गत करवाया जाएगा।बैठक में एन0एच0एम0 कर्मियों के अतिरिक्त डाॅट्स कर्मचारी संगठन संगठन मंत्री विनोद पैन्यूली, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के राजन बडोनी, सी0पी0 शर्मा, आशा कार्यक्रम के प्रतिनिधि दिनेश पाण्डेय एवं रेनू नेगी, आयुष, डीपीएमयू, बीपीएमयू, काउंसलर, आर.बी.एस.के., आर.के.एस.के. आदि कार्यक्रमों से सदस्यों ने प्रतिभाग किया।




Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत