सचिवालय एवं उसके आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें-मुख्यमंत्री

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्वकर्मा भवन के पांचवें तल पर बने हॉल को सही तरीके से व्यवस्थित किया जाए। हॉल में स्थाई मंच बनाया जाए। बैठने के लिए फर्नीचर की उचित व्यवस्था की जाए। मीटिंग हॉल को इस तरह से व्यवस्थित किया जाये कि इसमें मीटिंग के अलावा छोटे कार्यक्रम भी
आयोजित किये जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को सचिवालय परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर सचिव  विनय शंकर पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत