टीएचडीसीआईएल ने हर्षोल्‍लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

ऋषिकेश- 69वां गणतंत्र दिवस  पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश  तथा परियोजना कार्यालयों व यूनिटों में हर्षोल्‍लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में कार्यक्रम का शुभारंभ कॉरपोरेशन के  अध्‍यक्ष एवं प्रबन्‍ध निदेशक  डी.वी. सिंह ने राष्‍ट्रध्‍वज फहरा कर किया। इस अवसर पर उपनल के सुरक्षा कर्मियों तथा स्‍कूल के बच्‍चों द्वारा मार्च पास्‍ट प्रस्‍तुत किया गया। सिंह ने मार्च पास्‍ट व परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत  डी.वी. सिंह ने उपस्‍थित जनसमूह को सम्‍बोधित किया। टी.ई.एस. स्‍कूल एवं आचार्यकुलम,हरिद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मनोहारी सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करने के साथ ही आर्मी बैण्‍ड व धुडसवारी
  का भी प्रदर्शन हुआ जिससे समारोह की शोभा और अधिक बढ़ गयी।अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों ने रस्‍सा-कस्‍सी फाईनल में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर निदेशक कार्मिक  एस.के. बिश्‍वास, निदेशक वित्‍त  श्रीधर पात्र,  निदेशक तकनीकी एच.एल. अरोड़ा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह, कार्यपालक निदेशक डिजाइन राजीव विश्‍नोई, महाप्रबन्‍धक कार्मिक व प्रशासन  विजय गोयल,  महाप्रबन्‍धक सीपी व एमपीएस  वी.के. बडोनी, महाप्रबनधक वित्‍त  जे. बेहरा एवं कुमार शरद, अपर महाप्रबन्‍धक सतर्कता सहित अनेक वरिष्‍ठ व कनिष्‍ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण व उनके परिवार के सदस्‍य उपस्‍थित रहे। सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्‍व, कॉरपोरेशन की उपलब्‍धियां व भावी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में पूर्व आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों तथा मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्‍कृत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत