शांतिकुंज में नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत पाँच दिवसीय नारी चेतना जागरण शिविर का शुभारंभ

हरिद्वार -गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में युवा क्रांति वर्ष के उत्तरार्द्ध में नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत पाँच दिवसीय नारी चेतना जागरण शिविर का शुभारंभ हुआ। शृंखला के प्रथम शिविर में गुजरात प्रांत के दस जिलों के तीन सौ से अधिक बहिनों शामिल हैं। महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्या डॉ. गायत्री शर्मा,  श्रीपर्णा दत्ता एवं  शेफाली पण्ड्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए  शेफाली पण्ड्या ने कहा कि नारी अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की स्थिति में आ गयी है, उन्हें अबला नहीं कहा जा सकता। नारियाँ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। कहा कि नारी स्वयं के विकास के साथ अपने व परिवार के नौनिहालों को विकसित करने में समय लगाये। साथ ही दहेज प्रथा, कुरीति उन्मूलन, अंधविश्वास जैसे बुराइयों को जड़ से मिटाने में बहिनों की विशेष भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशिक्षित एवं समर्थ बहिनें आगे आएँ और ऐसे प्रशिक्षण चलायें, जिससे समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें।  पण्ड्या ने साधना, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुसंस्कारिता, सत्संग, स्वाध्याय एवं संगीत आदि विभिन्न गतिविधियों द्वारा बहिनों को अपने बौद्धिक व आत्मिक विकास के उपाय सुझाये।शिविर संयोजिका के अनुसार बालसंस्कार शाला के उद्देश्य, व्यक्तित्व विकास, बच्चों का भावनात्मक विकास, जल संरक्षण, हरीतिमा संवर्धन, स्वच्छता अभियान, नारी जीवन की समस्याएँ एवं उसका समाधान, स्वाध्याय जीवन की अनिवार्यता, गर्भोत्सव आंदोलन सहित कुल 24 सत्र में सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, जामनगर, खेड़ा, पाटण, भरुच, मोरबी, राजकोट आदि जिलों से आयीं तीन सौ से अधिक बहिनें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्यामा राठौर ने किया।शांतिकुंज से राहत दल बिहार रवाना संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी के निर्देश पर शांतिकुंज आपदा प्रबंधन का एक दल बिहार के लिए रवाना हुआ। दल में  रामयश तिवारी, रमाकांत पंडित आदि शामिल हैं। यह दल बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को सर्वे करेगा और प्रभावित लोगों से चर्चा कर आवश्यक राहत सामग्री प्रदान करेगा। शांतिकुंज आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बिहार व झारखंड के परिजनों की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्य में जुटी है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर