अंतिम पग रखते ही भारतीय सेना में शामिल हुए युवा अफसर

देहरादून-भारतीय सैन्य अकादमी की पीओ पी में शामिल हुए 487 कैडेट  भारतीय सैन्य अकादमी गीत की धुन पर जेंटलमैन कैडेटों ने किया कदमताल अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना में शामिल हुए 409 युवा अफसर आइ एम ए से प्रशिक्षण लेकर मित्र देशों के 78 कैडेट बने अपनी-अपनी सेना का हिस्सा सैन्य अफसरों को चरित्र,
सामर्थय, प्रतिबद्धता और संवेदना के सेना के मूल्यों को अपने जीवन में करना होगा आत्मसात देश के मान-सम्मान को आंच न आए ये सैन्य अफसरों की पहली जिम्मेदारी समाज के साथ ही राष्ट्र निर्माण में भी अफसरों को देना है योगदान भारतीय सैन्य अकादमी की ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग में कमांडेंट परेड का किया गया
आयोजन बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल अबु बिलाल मोहम्मद सैफुल हक ने रिव्यूइंग अफसर के रूप ली परेड की सलामी सिख रेजीमेंट के सेनि. ऑनरेरी कैप्टन दरबारा सिंह भी बने पीओपी के खास आकर्षण का केन्द्र आईएमए कैडेट्स को ट्रेनिंग देने वाले कई इंस्ट्रक्टर्स और अफसरों को
दरबारा सिंह ने कराया है ड्रिल चीन के खिलाफ 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में शामिल थे दरबारा सिंह विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हैं दरबारा सिंह सोर्ड ऑफ ऑनर
- चंद्रकांत आचार्य,गोल्ड मेडल - चंद्रकांत आचार्य,सिल्वर मेडल - अमरजीत सिंह,ब्रांज मेडल - सौरभ दास,व्यक्तिगत उत्कृष्टता सम्मान ,पैराशूट रेजीमेंट मेडल - सार्थक यादव सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल - पीयूष दुबे,डोगरा रेजीमेंट एंड स्काउट विंग मेडल
 - जयदीप राजपूत,मराठा  मेडल - चंद्रकांत आचार्य,सिखलाई सिल्वर मेडल - रिपुदमन सिंह गुराया,कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स मेडल - समीर मलिक 9जीआर मेडल - जीसी समर्थ,राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल - अमरप्रीत सिंह धत्त,ब्रिगेड ऑफ  द गार्ड्स मेडल - अक्षय पाटिल,राजस्थान राइफल्स मेडल -
अमरप्रीत सिंह धत्त,8जीआर मेडल - प्रभात राय,जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल - चंद्रकांत आचार्य
ग्रेनेडियर्स ट्रॉफी- प्रभात राय,मोटीवेशन ट्रॉफी - अमरप्रीत सिंह धत्त,ये भी बने विजेता सर एलविन एजरा ट्रॉफी - नौसेरा,द नवाब ऑफ  जोरा ट्रॉफी -सिंगरह
इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप - इम्फाल,3वीं गोरखा रेजीमेंट ट्रॉफी - सैंगरो बर्मा आर्मी ट्रॉफी - कोहिमा
एयर चीफ  मार्शल दिलबाग सिंह ट्रॉफी - पुंछ
चीफ  ऑफ  नेवल स्टाफ  ट्रॉफी - सिंहगढ़ सेंट्रल इंडियन हॉर्स ट्रॉफी - जोजिला पीबीजी ट्रॉफी - कोहिमा कंपनी गवर्नर ऑफ  उत्तराखंड ट्रॉफी - मेकटिला
एडीजी एई ट्रॉफी - जोजिला इंटीरियर इकोनॉमी ट्रॉफी - सैंगरो कंपनी आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर - मेकटिला
कुमाऊं ट्रॉफी - नौसेरा।
मित्र राष्ट्र के कैडिटों ने भी भारतीय तिरंगे को सैल्यूट मार कर अभिवादन किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत