उत्तरकाशी गंगोरी पुल टूटा

उत्तरकाशी- गंगोत्री राज मार्ग पर गंगोरी के पास वैली ब्रिज टूटा। पुल से भारी वाहन गुजरते समय हुआ हादसा। बीआरओ की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल। 2008 में भी टूटा था गंगोरी पुल डीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश SE PWD रहेंगे जांच में शामिल। नदी के ऊपर से अस्थाई सड़क बना कर कराई जाएगी आवाजाही।
वर्ष 2012 से अस्थायी वैली ब्रिज के स्थान क्यों नही बन सका स्थाई पुल। वर्ष 2008 में गंगोरी में ही बीआरओ का RCC पुल उद्धघाटन से पहले ही हुआ था ध्वस्त।
चीन सीमा की ओर सड़क मार्ग की तैयारी को लेकर बीआरओ की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर