बालिकाओं ने कागज पर बिखेरे अपनी कल्पनाओं के रंग

देहरादून- फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस देहरादून 2017 के प्रतिभागियों ने नंदित फाउंडेशन के सहयोग से  स्कूल में पढ़ने वाली गरीब बालिकाओं के नाम किया। प्रतिभागियों ने न सिर्फ उनके साथ खुशियां बांटी बल्कि बच्चों के साथ कई मनोरंजक
गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर लोगों को जागरुक करने के मसकद से रेस कोर्स स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्राइमरी कक्षाओं की बालिकाओं के लिए मिस्टर एंड मिस देहरादून के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नंदित फाउंडेशन की अध्यक्ष समाज सेवी अनुजा मोहन गुप्ता और फाइव फोसेज की निदेशक श्वेता चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों को शिक्षा का महत्व भी बताया गया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष अनुजा मोहन ने कहा कि आज शिक्षा के जरिए ही समाज की विचार धारा में बदलाव आ सकता है। शिक्षा के जरिए ही बेटीयों को उनका अधिकार और उसके प्रति जागरुकता प्रदान की जा सकती है। श्वेता चौधरी ने कहा कि बेटियों के उनके अधिकारों को लेकर जागरुक करना ही सब कुछ नहीं है उन्हें उन अधिकारों के लिए लड़ने में समाज को एक अहम भूमिका निभाते हुए इस अभियान को
गति प्रदान करनी होगी। तभी समाज को बेहतर दिशा में अग्रसर होगा। कार्यक्रम के दौरान मिस्टर एंड मिस देहरादून के 50 से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा ड्राइंग कॉम्पिटीशन व कई मनोरजक गतिविधियां आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने कागज पर अपनी कल्पनाओं के रंग ऐसे बिखेरे कि हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक की सपना ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। जबकि कक्षा कक्ष्ख दो की कुसुम और कक्षा तीन की जेबा क्रमश: दूसरे व तीसरे पायदान पर रहे। सभी विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ​बालिकाओं के लिए मिस्ट एंड मिस देहरादून के प्रतिभागियों ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान नीता मोहन, सोनिया कर्णवाल, नीलू गुप्ता, अमन गर्ग व अशोक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत