पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की सेहत नाजुक-डॉक्टर

नई दिल्ली - पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी  का  रक्तचाप पिछले दो तीन दिनों से संतुलन में है व उनकी सेहत में आंशिक सुधार हुआ है ।
डॉक्टरों ने उनकी पत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी व उनके पुत्र  रोहित शेखर तिवारी को बताया कि जब तक नारायण दत्त तिवारी  Life Support पर हैं व I.C.U. में भर्ती हैं तब तक उनकी सेहत को नाज़ुक ही समझा जाएगा ।
देर शाम कपड़ा मंत्री एवं अलमोड़ा से लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने नारायण दत्त तिवारी  का कुशलक्षेम लेने दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल आए । जहां की उन्होंने डॉ.  उज्ज्वला तिवारी से पूर्व मुख्यमंत्री  नारायण दत्त तिवारी के स्वास्थ को लेकर विस्तृत बात की ।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर