स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को वोल्वो बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा

देहरादून
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं दिवंगत हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को एक सहायक के साथ उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित वोल्वो बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा अनुमन्य की गई है।
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रमुख सचिव  आनंद वर्धन ने इस हेतु आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव वर्धन ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं दिवंगत हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को एक सहायक के साथ जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्गत परिचय पत्र के आधार पर यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को भी पत्र भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर