क्न अनुसंधान संस्थान मे विश्व ओजोन दिवस मनाया

देहरादून-क्न अनुसंधान संस्थान मे 16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टरो के माध्यम से ओजोन से सम्बन्धित एक प्रदर्शनी आयोजित की गई व एफ आर आई विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा० सविता ने उपास्थित लोगो को ओजोन से सम्बधित जानकारी दी। उन्होने कहा कि ओजोन के बिना पृथ्वी बिना छत के घर की तरह है ओजोन को दुष्प्रभाव से मानव जीवन को हानि होती है। त्वचा कैसंर जैसी बीमारिया भी हो सकती है। इसलिए नआने वाली पीढी को ओजोन लेयर के बारे में उचित जानकारी होनी चाहिए।इस मौके पर वन्य जीव सस्थान की डा० रुचि बडोला वैज्ञानिक जी ने ओजान लेयर के बारे मे सविस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इस दिशा में अपना ध्यान लगाना होगा। ओजोन O 3 होता है। ओजोन को किरणे न तो अधिक होनी चाहिए और न ही कम होनी चाहिए। हमारे देश मे अभी लोगो को इसकी क्या जानकारी हैं।जिसके तीन कारण हैं, पहला सूचना की कमी , दूसरा मार्केट फेलियर व तीसरा सामंजस्य की कमी। इन तीनों की कमी को दूर करना अति आवश्यक है ज़िससे समरत प्राणी जगत पर पडने वाले दुश्प्रभाव से बचा जा सकता है । इसलिए ओजोन के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है।इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा० सविता , भारतीय वानिकी अनुसंधान एंव शिक्षा परिषद की उपमहानिदेशक डा० नीलू गेरा,वन अनुसंधान संस्थान की कुल सचिव श्रीमती  नीलिमा शाह, एफ आर आई युनिर्सिटी के  डीन डा० एच एस गिनवाल , कुल सचिव डा० ए के त्रिपाठी व भारी मात्रा संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी , कर्मचारी व एफ आर आई युनिवार्सिटी के छात्र उपास्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत