रोग मुक्त एवं स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए स्वच्छता पर विशेष बल देना होगा- मुख्यमंत्री

देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सेवा दिवस के अवसर पर कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए स्वच्छता अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी मिशन को सफल बनाने में सरकार के साथ आम जन एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है।
 उन्होंने कहा कि देश को रोग मुक्त एवं स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए स्वच्छता पर विशेष बल देना होगा। ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने रविवार को पवेलियन ग्राउंड एवं परेड ग्राउंड स्थित लोकल बस अड्डे के समीप झाड़ू लगाकर श्रमदान किया एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।  इस अवसर पर विधायक  गणेश जोशी, खजान दास सचिव  राधिका झा ने भी श्रमदान किया। 

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत