पैरालिम्पियन हितेश रामचंदानी ने अपने अनुभव छात्रों के साथ बांटे

गूंज संस्था की ओर से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन कार्यक्रम दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को प्रेरक वक्ता पैरालिम्पियन  हितेश रामचंदानी ने अपने अनुभव छात्रों के साथ बांटे । उन्होंने विद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें जीवन में अपनी हर कमज़ोरी से लड़ते हुए आगे बढ़ने की सीख दी। हितेश रामचंदानी सॉकर खेल में पैरालिम्पियन पदक विजेता है साथ ही एक प्रेरक वक्त है। प्रवासी भारतीय होने के बावजूद वे किस तरह से अपने देश से जुड़े हुए है। इस मौके पर गूंज संस्था के अध्यक्ष  रविंदर सिंह आनंद ने प्रेरक वक्त हितेश रामचंदानी का सम्मान अंगवस्त्र पहना के किया। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा बहुत कम मिलती है। अगर हितेश अपनी कमजोरी से लड़ सकते है तो आप भी अपनी कमजोरी से लड़ सकते है। उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य बना के उस के पीछे लग जाये। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन डी एस मान मुख्य रूप से मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर