वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2017



वर्तमान में कैलिफोर्निया के लाॅस एन्जिल(USA) में  07 से 16- तक "वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2017" का आयोजन चल रहा है इसी क्रम में  बाॅडी बिल्डिंग प्रतिस्पर्धा (170 से.मी.) में उत्तराखण्ड पुलिस के आरक्षी तेजेन्दर, पाॅवर लिफ्टिंग में मुख्य आरक्षी मुकेश पाल द्वारा
क्रमशः एक स्वर्ण तथा एक काॅस्य पदक जीता गया तथा एथलीट में मुख्य आरक्षी मुकेश रावत द्वारा 10000 मीटर की दौड़ 32 मिनट 55 सैकेण्ड में पूरी करते हुए काॅस्य पदक प्राप्त किया गया।उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड के सचिव ए.डी.जी.  अशोक कुमार द्वारा पदक जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी तथा बताया कि खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतकर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड पुलिस का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। इससे पूर्व भी मुकेश रावत द्वारा  08-08-2017 को 5000 मीटर की दौड़ 15 मिनट 07 सैकेण्ड में दौड़कर रजत पदक प्राप्त किया जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर