बच्चों में पढ़ने की आदत को जागृत करे- अभिव्यक्ति संस्था

अभिव्यक्ति संस्था की ओर से कंडोली स्थित जूनियर हाई स्कूल के छात्रों को पढ़ने में रुचि के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें देकर पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए जागरूक किया गया छात्रों ने पुस्तकों के विषयों और जानकारी में  गहन रुचि दिखाई संस्था के कार्यकर्ताओं ने रायपुर ब्लाँक के कंडोली स्थित जूनियर हाईस्कूल मे छात्रों को पढ़ने की आदत को विकसित करने में जोर दिया संस्था की अध्यक्ष दामिनी ममगाई ने कहा
  कि बच्चों में स्कूली पढ़ाई के अलावा देश-दुनिया की जानकारी का विकसित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयक जानकारियां  हासिल  करने के लिए  पढ़ना बेहद महत्वपूर्ण है।यह आदत कैरियर निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से पुस्तकें एकत्र की जिसका इस्तेमाल बच्चों में पढ़ने की आदत को जागृत करने के लिए किया जाएगा संस्था की गीतांजलि ढौढियाल ने बताया कि ऐतिहासिक विभूतियों हास्य - व्यंग कहानी और प्राथमिक उपचार संबंधी पुस्तके छात्रों  को खूब पसंद आई उन्होंने कहा कि पुस्तके कुछ दिनों के लिए स्कूल
में ही रखी गई हैं जिस से क्रमवार हर छात्र उन पुस्तकों को पढ़ सके। स्कूल की प्रिंसिपल रजनी आर्या ने संस्था की पहल को सराहनीय  बताते हुए कहा कि पुस्तकें बच्चों के लिए उपयोगी और जानकारी बढ़ाने वाली साबित होगी। इस मौके पर संस्था के बसंत शर्मा ,शालिनी ममगाई सहित  स्कूल के स्टाफ भी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर