मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुख्यमंत्री आवास पर जनता से मुलाकात

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत 19 जून, सोमवार को सुबह 9.30 से 11 बजे तक मुख्यमंत्री आवास के जनता दर्शन हाल में, जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इस अवसर पर सभी विभागों एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हर माह के तीसरे सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुनते हैं और उनका मौके पर ही यथोचित समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को देते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ जनपद में एक किसान सुरेन्द्र सिंह के द्वारा आत्महत्या किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसकी मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दिए हैं। मृतक की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतक के परिवार की हर सम्भव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा है कि किसानों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है। किसानों को केवल 2 प्रतिशत जैसी बेहद कम ब्याज दर पर 1 लाख रूपए तक ऋण उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया जा चुका है। राज्य सरकार किसानों की आय को बढ़ाए जाने की कार्ययोजना पर काम कर रही है। किसानो को बुनियादी तौर पर आर्थिक रूप से मजबूत बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत