सफाई अभियान मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा अभियान -आस्था

देहरादून के शिक्षित छात्र संगठन मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) ने हरिद्वार रोड पर सफाई अभियान चलाया । मैड के लगभग 30 स्वयंसेवकों ने प्रिंस चौक के समीप लोगों एवं   दुकानदारों द्वारा फेंके हुए कूड़े को साफ किया ।स्वयंसेवकों ने सफाई कर इकट्ठे किए गये कूड़े को कट्टों मे भरकर निगम के बड़े कूडेदान में भर दिया।मैड की एक स्वयंसेविका आस्था ने बताया कि सफाई अभियान मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा अभियानों में से एक है । किसी गन्दे पड़े स्थान को साफ करना मन को बहुत शांति देता है । यह सब हम अपने शहर और अपने देश  के लिए  कर रहे हैं।एक अन्य स्वयंसेविका अनुष्का ने लोगों द्वारा मैड को दिए गए समर्थन को सराहा और ये कामना की कि आगे भी  मैड को  इस तरह का समर्थन मिलता रहेगा और लोगों  अपने  आस -पास  साफ - सफाई रखेंगे ।इस अभियान मे करन ओबरॉय, शार्दुल असवाल , सौरभ डंडरियाल , विजय प्रताप ,यशराज आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर