हेलिकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त इंजीनियर की मौत

श्री बद्रीनाथ मन्दिर हेलिपेड से टेक ऑफ करते समय  केस्टल ऐवियेसन कम्पनी मुम्बई का हेलिकॉप्टर  दुर्घटना ग्रस्त हो गया ।जिसमे सवार सभी 5 यात्री तो सकुशल हैं व पायलेट सामान्य रुप से घायल है । मगर हेलिकॉप्टर के इंजीनियर हेलिकॉप्टर की ब्लेड की चपेट में आने से मृत्यु  हो गई ।मौके पर एस डी आर एफ की टीम ने बचाव कार्य करते हुए हेलिकॉप्टर से सभी सवारियों को निकाला तथा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया । सी औ चमोली , एस औ बद्रीनाथ मय पुलिस बल के साथ मौके पर,फायर टेंडर आदि के मौके पर हैं  घटना के जॉच के आदेश दिये।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर